शिक्षक तेरा धन्यवाद , दिया है तुमने हमे वरदान ,
हूँ जहाँ भी मै उसमे तेरा है बड़ा योगदान,
नही है शब्द कैसे करू मै तेरा धन्यवाद,
बस चाहिए तेरा आशीर्वाद,
शिक्षक की महिमा कभी होगी ना कम,
भले कर ले कितनी ही उन्नति हम,
शिक्षक तेरा धन्यवाद!
शिक्षक तू है शिक्षा का सागर,
शिक्षक बांटे ज्ञान बराबर,
शिक्षक तू है मेरा भगवान्,
माता पिता का नाम तू है दूजा,
प्यासे को जैसे मिलता पानी ,
शिक्षा तू है वो ही जिंदगानी ,
शिक्षक तू ना देखे जात-पात ,
तू न करता कभी पक्ष-पात ,
निर्धन हो या हो धनवान ,
तू सबको समझे एक-सामान ,
शिक्षक तू है मांझी नाव- किनारा ,
तू ही देता डूबते को किनारा ,
शिक्षक तू सदा ही कहता - "श्रम लगन है सच्चा गहना "
शिक्षक तेरा धन्यवाद, तुझको करती हूँ मै शत-शत प्रणाम
-
ज्योति चौहान ,सेक्टर -२२,नॉएडा
2 टिप्पणियाँ
शिक्षक तू सदा ही कहता - "श्रम लगन है सच्चा गहना "
जवाब देंहटाएंशिक्षक तेरा धन्यवाद, तुझको करती हूँ मै शत-शत प्रणाम
bahut uttam kavita
जवाब देंहटाएंआपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.