काफी लम्बे अर्से बाद अपने मित्र शर्माजी से मिलने आये किशन ने पूछा, ‘‘दरवाजे पर ये क्या लिखवा रखा है - कुत्ते से सावधान?’’
‘‘वो यार सेल्समैनों से परेशान होकर लिखवाया है।’’
‘‘लेकिन तुझे तो कुत्तों से एलर्जी है?’’
‘‘केवल प्लेट ही लगी हुई है। कुत्ता-वुत्ता कुछ नहीं है।’’
यार की ऐसी चतुराई देखकर किशन हक्का-बक्का रह गया।
------------
संजय जनागल
कृष्णा मार्ग, बापू नगर,
जयपुर
1 टिप्पणियाँ
अच्छी लघुकथा.. पर और अच्छा हो सकता था
जवाब देंहटाएंआपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.