मन का चीवर उड़ उड़ जाता
लहरों जैसी लगे छलांग
क्रम यह न रुकता थमता है
चले निरंतर और अविराम|
यह तन तो वीणा जैसा है
ज्यादा तार कसे तो टूटा
किंतु वहीं ढीले रहने पर
थोड़ा सा स्वर भी न फूटा
रस्सा कसी भाग्य कर्मों की
यूं नट नागर नाग नाथते
कर्मों का फल देने वाले
दिखे सुदर्शन चक्र साधते
असुरों और सुरों में अविरल
चलता रहा घोर संग्राम|
मन बुद्धि में बसी आत्मा
तन तो मात्र बिजूका जैसा
बिना प्राण के सब कुछ मिट्टी
बिना प्राण के जीवन कैसा
समावेश सम द्दर्ष्टि समन्वय
समता की सुंदर परिपाटी
चिड़ियों तक ने पूर्ण जिंदगी
कैसे मगन मुदित मन काटी
पुलक परिंदे चहक चहक कर
देते रोज यहि पैगाम
5 टिप्पणियाँ
अच्छी गीत...बधाई
जवाब देंहटाएंkavitaa loklubhavan vaali aur man ko bhaane wali hai. lekhak ko badhai----goverdhan yadav,chhindwara{mP} 480001 phone 09424356400
जवाब देंहटाएंमन बुद्धि में बसी आत्मा
जवाब देंहटाएंतन तो मात्र बिजूका जैसा
बिना प्राण के सब कुछ मिट्टी
बिना प्राण के जीवन कैसा
समावेश सम द्दर्ष्टि समन्वय
sunder geet aapsada hi bahut pyare geet likhte hain badhai
saader
rachana
बहुत बहुत ही प्यारा गीत
जवाब देंहटाएंजैसे राज दुलारा गीत
पी एन श्रीवास्तव
सिविल लाइंस सागर
सभी प्रतिक्रिया देने वालों को धन्यवाद
जवाब देंहटाएंआपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.