वसुधा अपनी पड़ौसन मिसेज रेड्डी से बात कर रही थी तभी उनका बेटा पप्पू भागता हुआ आया --"मम्मी आपके किचन में एक छिपकली घुस आई है,भगा दूँ वरना कहीं खाने में न गिर जाये ।'
"छिपकली कहाँ से आ गई.. सब खिड़की दरवाजों पर तो जाली लगी है ।'
"जरूर आपकी काम वाली ने पोछा लगाते समय दरवाजा खुला छोड़ दिया होगा ।..लाओ आप झाड़ू दो उस से भगा देता हूँ ।'
"अरे बेटा छिपकली ही तो है भाग जायेगी अपने आप...वो तो सभी घरों में रहती हैं ,हमारे यहाँ भी हैं।' मिसेज रेड्डी ने कहा
"पर आन्टी हमारे घर में तो एक भी नहीं है,कभी आ जाती है तो उसे भगा देते हैं।..मम्मी झाड़ू दो न ।'
"बेटा संभाल कर निकालना कहीं मर न जाए..वरना पाप लगेगा ।'
"आप पाप पुण्य मानती हैं आन्टी ?'
"हाँ, पर वो तो सभी मानते हैं ।'
"एक बात पूछूँ आन्टी ?'
"हाँ पूछो ।'
"आन्टी,मेरे हाथ से छिपकली मर जाने पर मुझे पाप लगेगा पर कुछ दिन पहले पूजा में आपने बकरी कटवाई थी तब आपको पाप नहीं लगा था ?'
3 टिप्पणियाँ
Bura jo dhakn mai chala,bura na milya koi.
जवाब देंहटाएंJo man mai khoja apno,mujsa bura na koi.
सच है...पाप पुण्य की परिभाषा कौन देगा..
जवाब देंहटाएंaaj achanak yahan najar gai to paya yahan meri laghu katha hai ,asal me prakashan ki suchana ka email nahi aaya tha .
जवाब देंहटाएंtippani ke liye benami ji aur Abhishek ji ko thanks
pavitra
http://laghu-katha.blosspot.com/
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.