"आप किस स्कूल में शिक्षक है?"
"मैं लोकहितकारी विद्यालय में हूं। क्यों, कुछ काम है क्या? "
" हां, मेरे लड़के को स्कूल में भरती कराना है।"
"तो हमारे स्कूल में ही भरती करा दीजिए।"
"पढ़ाई-वढ़ाई कैसी है? "
"नम्बर वन! बहुत अच्छे शिक्षक है। बहुत अच्छा वातावरण है। बहुत अच्छा स्कूल है।"
"आपका बच्चा भी वहीं पढ़ता होगा?"
"जी नहीं,मेरा अच्छा बच्चा तो 'आदर्श विद्यालय' में पढ़ता है।"
----
3 टिप्पणियाँ
ACHCHHEE LAGEE HAI LAGHU KATHA .
जवाब देंहटाएंवाह री दोगली नीति
जवाब देंहटाएंलघुकथा अच्छी लगी.
जवाब देंहटाएंआपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.