HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

आँसू और मुस्कान [लघुकथा] – खलील ज़िब्रान (अनुवाद – बलराम अग्रवाल)




शाम के समय नील नदी के किनारे एक भेड़िए की एक घड़ियाल से मुलाकात हो गई। दोनों ने परस्पर अभिवादन किया। 

भेड़िए ने पूछा, “कैसी बीत रही है, सर?” 

बड़ी बुरी बीत रही है।घड़ियाल ने कहा, “कभी-कभी तो व्यथा और पीड़ा से मैं रो पड़ता हूँ। और लोग हैं कि कहते हैं घड़ियाल आँसू बहा रहा है। यह सुनकर तो मैं बता नहीं सकता कि कितना कष्ट होता है। 


इस पर भेड़िया बोला, “तुमने अपनी व्यथा तो सुना दी, अब एक पल मेरी सुनो। मैं संसार की सुषमा को, इसके आश्चर्यों और अजूबों को निहारता हूँ और मारे खुशी के जोर से हँसता हूँ; एकदम खुली हँसी। और पूरा जंगल कहता है देखो, भेड़िया हँस रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. ख़लील ज़िब्रान को पढ़ना सदा ही एक अनूठा अनुभव होता है। वे अपने वक़्त से बहुत आगे थे।
    धन्यवाद, बलराम जी!

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...