सीख रहा हूँ,
कलम पकडना सीख रहा हूँ,
आडी- तिरछी रेखाओं से,
तस्वीर बनाना सीख रहा हूँ,
कलम पकडना सीख रहा हूँ,
आडी- तिरछी रेखाओं से,
तस्वीर बनाना सीख रहा हूँ,
नाम:- मनोरंजन कुमार तिवारी
जन्म तिथि:- 06/01/1980
जन्म स्थान:- भदवर, जिला- बक्सर, बिहार
पिता का नाम:- श्री कामेश्वर नाथ तिवारी
गाँव:- भद्वर, जिला- बक्सर, बिहार
वर्तमान पत्ता:- C/o- कर्ण सिंह, गाँव- घिटोरनी, नजदीक "तालाब",नई दिल्ही-30
मोबाइल न.- 9899018149
Email ID- manoranjan.tk@gmail.com
अभी तो लिखना
फूलों को निचोड़ कर,
तस्वीर में रंग भरना सीख रहा हूँ,
सीख रहा हूँ जख़्मों को ढ़कना,
दर्द में मुस्कुराना सीख रहा हूँ,
कोशिश कर रहा हूँ,
जीवन को लिखने की,
जीवन के उमंग, तरंग को लिखना सीख रहा हूँ
दर्द, आँसू, तकलीफों को,
शब्दों में ढ़ालना सीख रहा हूँ,
कोशिश करता हूँ की लिखूँ तक़दीर को,
पर गलती से तक़दीर के जगह,
तस्वीर लिख देता हूँ,
सीख रहा हूँ लिखना, फूलों के सुगंध को,
चिड़ियों का गीत लिखना सीख रहा हूँ,
कोशिश तो करता हूँ की लिखूँ
खुशी का गीत, प्रेम कविता लिखूँ,
पर उंगलियाँ काँपने लगती है,
और आडी-तिरछी रेखा खीच जाती है,
जोड़ता हूँ उन रेखाओं को तो वही,
अधूरी तस्वीर उकेर आती है,
इस अधूरी तस्वीर को पूरा करना सीख रहा हूँ,
अभी तो सीख रहा हूँ लिखना,
क़लम पकडना सीख रहा हूँ l
1 टिप्पणियाँ
धन्यवाद !! सत्य ,सतत प्रयास मानव को मानव बनाता है प्रयासरत रहना ही सफलता की कुंजी है!.......
जवाब देंहटाएंआपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.