HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

बिछोह [कविता]- शबनम शर्मा


कोख में आने से
अब तक
तुम्हारा स्पर्श,
अहसास
चहुँ ओर बिखरी
तुम्हारी यादें,
तुम्हारी खनकती हँसी,
तुम्हारी शरारतें,


 शबनम शर्मा रचनाकार परिचय:-


शबनम शर्मा, अनमोल कुंज, पुलिस चौकी के पीछे, मेन बाजार, माजरा, तह. पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हि.प्र. – 173021 मोब. - 09816838909, 09638569237
फिर कई तरह की
मनुहारें,
तुम्हारे लिये खुदा से
भीख माँगना व तुम्हें
पाना,
तुम्हारे बिछोह की
कल्पना मात्र से काँप
जाना याद है मुझे
आज तुम चली गई
सुना है पराई हो गई
पर मेरा मन नहीं
स्वीकारता, क्यूँकि आज भी
धड़कता है मेरा दिल
सिर्फ तेरे लिये,
सिर्फ तेरे लिये।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. बहुत ही सुन्दर कविता है। ये पक्तियाँ बहुत ही सुन्दर लगीं
    तुम्हारे बिछोह की
    कल्पना मात्र से काँप
    जाना याद है मुझे
    आज तुम चली गई
    सुना है पराई हो गई
    नज़र से नज़र की बात

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...