हे स्वामी !
तुम्हें आह लगेगी
उन कन्याओं की
जिनके साथ
आस्था के नाम पर छल करते हुये
यौन दुष्कर्म करने का
अभ्यस्त रहा है एक ढोंगी संत ।
ढोंगी संत के संकेत पर
उसके पाखण्डी शिष्य
हत्या कर देते हैं साक्षियों की ....
उन साक्षियों की हत्या
जो कूद पड़ते हैं मैदान में
अपनी अंतरात्मा की पुकार पर
दिलाने के लिये न्याय
उन मातृशक्तियों को
जिनकी दुहाई देते रहें हैं आप
भारतीय संस्कृति के नाम पर ।
और आज
पाला बदलकर जा रहे हैं आप
करने के लिये पैरवी
उसी अपराधी की
ताकि हो सके कारावास से मुक्त
एक पापी .... एक ढोंगी संत ।
भारतीय संस्कृति का
यह कौन सा आदर्श है ?
माना कि आपकी पार्टी के
जेठे सदस्य की मलिन बुद्धि
पापियों और ख़तरनाक अपराधियों की पैरवी के लिये
सदा मचलती रही है
किंतु उस पापमार्ग पर चलने के लिये
आपके साथ कौन सी विवशता है ?
0 टिप्पणियाँ
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.