मकसद हो तो आना जाना अच्छा लगता है
निभ जाए तो वफा ,निभाना अच्छा लगता है
निभ जाए तो वफा ,निभाना अच्छा लगता है
यत्रतत्र रचनाएं ,कविता व्यंग गजल प्रकाशित |
दिसंबर १४ में कादम्बिनी में व्यंग |
संप्रति ,रिटायर्ड लाइफ ,Deputy Commissioner ,Customs & Central Excise ,के पद से सेवा निवृत, वडोदरा गुजरात २०१२ में
सुशील यादव
New Adarsh Nagar Durg (C.G.)
०९४०८८०७४२०
susyadav7@gmail.com
चारागर से मिल पूछूंगा ,टालने का अंदाज
किस मर्ज में कौन सा बहाना अच्छा लगता है
हम मुफलिस लोगों की ,सुनने वाला हो तो कह
वरना दर्दे दिल जिगर दबाना अच्छा लगता है
खुल के तू हंस नहीं पाती बीच सरे महफिल
बहुत दबे अंदाज ,मुस्स्काना अच्छा लगता है
तू बेकार की चीज सहेजे रहती है क्यों कर
मेरे लफ्जों में मुझे डुबाना अच्छा लगता है
0 टिप्पणियाँ
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.