HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

यह बूढ़ा कानून [कविता]- डॉ० कौशलेन्द्र

IMAGE1
किसने बनाया यह कानून
जो चिंतित है

डॉ कौशलेन्द्ररचनाकार परिचय:-



लेखक एक चिकित्सक हूँ और साहित्य एवं कला आत्मा का विषय रहा है । 2008 से ब्लॉग पर सक्रिय हैं । ब्लॉग का पता है - bastarkiabhivyakti.blogspot.com

उस अजन्मे के
मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिये
जिसका बीज ही
अंकुरित हुआ है
अनैतिकता और अपराध के खेतों में ।

बूढ़ा कानून
क्यों इतना मौन है
क्यों इतना निर्मम है
क्यों इतना संवेदनहीन है
उसके
मौलिक अधिकारों के प्रश्न पर
जो जन्म ले कर
बन चुकी है
किसी परिवार और समाज का हिस्सा
और होती जा रही है घायल
अन्याय के तीखे नेज़ों से ?
क्यों नहीं देख पाता
यह अन्धा और संवेदनहीन कानून
पलपल बढ़ते जा रहे घावों से रिसते मवाद को ?

पहले
अपहरण
फिर यौनउत्पीड़न के दंश
अब
भ्रूण ढोने
और अपने रक्त से
उसका पोषण करने की विवशता,
प्रसव के बाद
घूरती दृष्टियों की प्रतीक्षा ।
और जब पापियों का बीज
होकर पल्लवित करेगा प्रश्न –
“माँ ! कौन है मेरा पिता ?”
तब
पल-पल मरती माँ की लाश को देखकर
ठकाके लगायेंगे
पापी
जिनके अपराधों को
दण्ड देने में असफल रहा है
सदा चिंतित रहने वाला कानून ।
यह बूढ़ा कानून
सेवानिवृत्त कब होगा ?

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...