HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

आँसू [कविता] - भारती दास

IMAGE1
आँसू की क्या दूं परिभाषा
इसकी नहीं है कोइ भाषा

 भारती दास रचनाकार परिचय:-



भारती दास
प्लाट नम्बर :३६ ,सहकार कोलोनी ,
सेक्टर -२५ ,गांधीनगर ,
गुजरात -३८२०२४
mob:+919824553022

गम में, दुःख में, सुख में सब में
आहत होती ये जब –तब में
याद आये गर बीते कल की
तो बस झट से आखें छलकी
किसी से जब कुछ कह नही पाए
आँसू मन की व्यथा बताये
समर्पण में छलक पड़ता है
सुहाने –पल में हँस-देता है
दुआ में भी ये रहता है
दया के साथ जीता है
विधाता की ये श्रद्धा है
उमर में वो न बूढा है
मैंने कितनी बार है सोची
ऐसी बातें क्यूँ-कर होती
कुछ भी हो पर समझ यही है
हर –पल मेरे साथ यही है

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...