हवा से हवा की मुलाकात होगी।
खिलेगी फ़िज़ा और बरसात होगी।।
खिलेगी फ़िज़ा और बरसात होगी।।
नाम- कुमार सचिन
पिता- श्री अरूणेश गुप्ता
माता- श्री मति पूनम देवी
जन्म- 03/03\1997
पता- अंकवारा, नरायनपुर, फैजाबाद, उत्तर प्रदेश
224201
पिता- श्री अरूणेश गुप्ता
माता- श्री मति पूनम देवी
जन्म- 03/03\1997
पता- अंकवारा, नरायनपुर, फैजाबाद, उत्तर प्रदेश
224201
मिले गर अधर जो हमारे तुम्हारे,
खुदा की बड़ी ये करामात होगी।।
नहीं अब चलेगी दुआ और रहमत,
दिलों से दिलों की खुली बात होगी।।
भले कीमती हो तुम्हारा बड़ा दिल,
हमारे लिए प्रीत ख़ैरात होगी।।
नजर जो उठाये वतन आबरू पर,
उसी के लिए अब खुरापात होगी।।
भुला दो अभी तुम बुरे ख़्वाब सारे,
नहीं तो यहां घात पर घात होगी।।
सुनाये सचिन भी ग़ज़ल आज किसको,
तुम्हीं से यहां पर शुरूआत होगी।।
0 टिप्पणियाँ
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.