जीने का हिसाब लाया है
हाथो में नकाब लाया है
साइन कर दो अब तो नेता जी
कॉन्ट्रेक्टर कबाब लाया है
हाथो में नकाब लाया है
साइन कर दो अब तो नेता जी
कॉन्ट्रेक्टर कबाब लाया है
नवीन विश्वकर्मा (गुमनाम पिथौरागढ़ी)
घरबारी गुलाब लाया है
अस्मत बेच डाली बेटी की
अब घर में शराब लाया है
चैन आराम लूटने देखो
बेगैरत कसाब लाया है
तुम 'गुमनाम' तीरगी छोडो
सूरज ये जवाब लाया है
0 टिप्पणियाँ
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.