HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

मुहब्बत वो तराना है [ग़ज़ल] - अनंत आलोक

IMAGE1
ये रिश्ते और ये शादी सभी केवल बहाना ....है ,
मुहब्बत वो तराना है जो सबको गुनगुनाना है |


 अनन्त आलोक रचनाकार परिचय:-



अनन्त आलोक
साहित्यलोक , बायरी , ददाहू , सिमौर
हिमाचल प्रदेश 173022 Mob: 09418740772
Email: anantalok1@gmail.com

चला है कौन सा नम्बर तुम्हारी आइडी है क्या ,
मुझे इतना बता देना तुम्हारा क्या ठिकाना ..है |

रहो तुम दूर ही बेशक मगर नेट पर बनी रहना ,
इसी पर बात करनी है इसी पर रूठ जाना... है |

हमारी याद आये तो फकत नेट पर चली आना ,
न मम्मी को खबर होगी न डेडी को बताना ...है |

यहीं दिल मिलन होता यहीं दिल टूट कर बिखरे ,
न कोई जान पाता है समय कितना सयाना.. है |

हुआ आलोक आशिक ये सभी से इश्क फरमाए ,
यही दौलत कमाई है गले सब को लगाना ....है |

एक टिप्पणी भेजें

6 टिप्पणियाँ

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...