HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

निस्तब्धता [कविता] - आचार्य बलवन्त

Waqt-Faiz
जब गहन निस्तब्धता में,
दर्द  की लौ टिमटिमायी,
फिर तुम्हारी याद आई।
WRITER NAMEरचनाकार परिचय:-

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के एक गाँव ’जूड़ी’ में जन्मे आचार्य बलवन्त वर्तमान में बैंगलूरु के एक कालेज में हिन्दी विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।
आपका एक काव्य-संग्रह "आँगन की धूप" प्रकाशित हो चुका है। इसके अतिरिक्त आपकी कई रचनाएं समय समय पर अहिंसा तीर्थ, समकालीन स्पन्दन, हिमप्रस्थ, नागफनी, सोच-विचार, साहित्य वाटिका, वनौषधिमाला आदि पत्रिकाओं एवं समाचार पत्रों में भी प्रकाशित होती रही हैं। आपकी कुछ रचनाएं आकाशवाणी जलगाँव और बंगलूरु से भी प्रसारित हुई हैं।
पूछता हूँ कौन आया,
दर्द को किसने जगाया,
बात वो किसने चलाई?
फिर तुम्हारी याद आई।

सिसकियों में शाम लेकर
सुबह का पैगाम लेकर,
रात जब भी मुस्कुरायी।
फिर तुम्हारी याद आई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...