दनुिया दिलों की राह में दीवार न हो जाये
याँ ख्वाब देख लेना भी आज़ार न हो जाये
चांदी की चमक मेरी सदाक़त को न खा जाये
मेरी भी क़लम उनका परस्तार न हो जाये
मेरी भी क़लम उनका परस्तार न हो जाये
ओहदे की तख्तयों से है इंसान की पहचान
मैं डर रहा हूँ घर कहीं बाज़ार न हो जाये
अपने ग़रज़ के दायरे में क़ैद है हर शख्स
ये सारा शहर ही कहीं बीमार न हो जाये
दो दिन में मिटने लगती है अब रिश्तों की शिद्दत
इंसान का दिल भी कहीं अखबार न हो जाये
ऐ हुक्मरानों! ख़ूब ज़रूरी है एहतियात
जो सो रही है ख़ल्क़, वो बेदार न हो जाये
ऐ निगेहबान-ए-दश्त! ये रखना ज़रा ख्याल
मेरे लहू से दश्त भी गुलज़ार न हो जाये
तू 'ज़ीस्त'-ए-जावदां' से तो टकराने चला है
ऐ मौत! देख तेरी कहीं हार न हो जाये
0 टिप्पणियाँ
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.