HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

जन्म से पूर्व मुझे न मारो [गीत]- सुरेखा शर्मा

IMAGE1
देख रही हूं लुटता जीवन, छाया घोर अँधेरा

 सुरेखा शर्मा रचनाकार परिचय:-



सुरेखा शर्मा(पूर्व हिन्दी/संस्कृत विभाग)
एम.ए.बी.एड.(हिन्दी साहित्य)
६३९/१०-ए सेक्टर गुडगाँव-१२२००१.
email. surekhasharma56@gmail.com
चलभाष-09810715876

हर पल जकड़े पथ में मुझको, शंकाओं का घेरा।
मेरे जीवन की डोरी को माता यूं मत तोड़ो
मैं भी जन्मूँ इस धरती पर,मुझे अपनों से जोड़ो।
क्यों इतनी निष्ठुर हो माता,
क्या है मेरी गलती।
हाय विधाता कैसी दुनिया,
नारी नारी को छलती।
समझ सको तो समझो माता,
मुझ बिन सूना आँगन।
याद करोगी जब भी मुझको,
होगा दूभर जीवन।
मेरी व्यथा सुनो हे माता,
बनो न तुम हत्यारी।
जीवन दान मुझे दो माता,
यही धर्म है नारी।
मॄत्यु का भय मुझे सताता,
हर पल जी घबराता।
पलने दो तुम मुझे गर्भ में,
मुझे न मारो माता।
लक्ष्य जीव का जन्म है लेना,
क्यों मनमानी क र ती ।
बेटी है सौगात ईश की,
स्वर्ग इसी से धरती।
पूर्व जन्म से मुझे न मारो,
मेरी तुमसे विनती।
सब कुछ बेटों को दे देना,
मत कर ना मेरी गिनती।

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...