सुप्रसिद्ध कवि डॉ० हरिवंशराय बच्चन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर साहित्यशिल्पी परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि! किसी भी रचनाकार को याद करने के लिये उसकी रचना से बेहतर तरीका नहीं हो सकती. अत: इस अवसर पर आज आइये पढ़ते हैं बच्चन जी की ही एक रचना:-
नीड़ का निर्माण फिर-फिर,
नेह का आह्वान फिर-फिर!
वह उठी आँधी कि नभ में,
छा गया सहसा अँधेरा,
धूलि धूसर बादलों नें
भूमि को भाँति घेरा,
रात-सा दिन हो गया, फिर
रात आई और काली,
लग रहा था अब न होगा
इस निशा का फिर सवेरा,
रात के उत्पात-भय से
भीत जन-जन, भीत कण-कण
किंतु प्राची से उषा की
मोहनी मुसकान फिर-फिर,
नेह का आह्वान फिर-फिर,
वह चले झोंके कि काँपे
भीम कायावान भूधर,
जड़ समेत उखड़-पुखड़कर
गिर पड़े, टूटे विटप वर,
हाय, तिनकों से विनिर्मित
घोंसलों पर क्या न बीती,
डगमगाए जबकि कंकड़,
ईंट, पत्थर के महल-घर;
बोल आशा के विहंगम,
किस जगह पर तू छिपा था,
जो गगन चढ़ उठाता
गर्व से निज तान फिर-फिर!
नीड़ का निर्माण फिर-फिर,
नेह का आह्वान फिर-फिर!
क्रुद्ध नभ के वज्र दंतों
में उषा है मुसकराती,
घोर गर्जनमय गगन के
कंठ में खग पंक्ति गाती;
एक चिड़या चोंच में तिनका
लिए जो गा रही है,
वह सहज में ही पवन
उंचास को नीचा दिखाती!
नाश के दुख से कभी
दबता नहीं निर्माण का सुख
प्रलय की निस्तब्धता से
सृष्टि का नव गान फिर-फिर!
नीड़ का निर्माण फिर-फिर,
नेह का आह्वान फिर-फिर!
3 टिप्पणियाँ
डॉ० हरिवंशराय बच्चन जी स्कूल में पढ़ी यह कविता पढ़वाने के लिए आभार!
जवाब देंहटाएंबच्चन जी को सादर श्रद्धा सुमन!
बच्चन जी को हमारी भी श्रद्धांजलि. बच्चन जी उस दौर के कवि हैं जब छायावाद से प्रगतिवाद की आहट आने लगी थी.
हटाएंफेसबुक पर
जवाब देंहटाएंAgat Shukla, Anil Mishra, Lal Baghel और 15 अन्य को यह पसंद है.
टिप्पणियाँ
Jitendra Kumar Jitu
Jitendra Kumar Jitu very ncie sir
नापसंद · जवाब दें · 1 · 18 जनवरी को 03:19 अपराह्न बजे
Shivkumar Shivesh
Shivkumar Shivesh मेरी साहित्यिक यात्रा मे डॉ बच्चन जी के साथ विशद साहित्यिक परिचर्या के सुखद संयोग हैं।
नापसंद · जवाब दें · 1 · 18 जनवरी को 04:54 अपराह्न बजे
Rahul Bhardwaj
401 आपसी मित्र
मित्र
मित्र
Rakesh Chandra Sharma
43 आपसी मित्र
मित्र
मित्र
Faruq Kakarzai
73 आपसी मित्र
मित्र
मित्र
Puneet Bisaria
956 आपसी मित्र
मित्र
मित्र
Shrawan Singh
43 आपसी मित्र
मित्र
मित्र
Nitin Sinha
144 आपसी मित्र
मित्र
मित्र
Anupam Baxi
1 आपसी मित्र
मित्र
मित्र
Agat Shukla
26 आपसी मित्र
मित्र
मित्र
Lal Baghel
116 आपसी मित्र
मित्र
मित्र
Jitendra Kumar Jitu
7 आपसी मित्र
मित्र
मित्र
Pankaj Tiwari
3 आपसी मित्र
मित्र
मित्र
Aditya Singh
13 आपसी मित्र
मित्र
मित्र
Anil Mishra
173 आपसी मित्र
मित्र
मित्र
Virendra Yadav
37 आपसी मित्र
मित्र
मित्र
Rajesh Mantri
187 आपसी मित्र
Lalchand Sharma
1 आपसी मित्र
Sadhna Shukla
Saumya Dhawan
3 आपसी मित्र
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.