अनजिये सपनों की
शिव कुमार यादव
डी. 170 – आर.एम.एस.कालोनी
टैगोर नगर / रायपुर / छत्तीसगढ़
मोबाईल- 09407625051
डी. 170 – आर.एम.एस.कालोनी
टैगोर नगर / रायपुर / छत्तीसगढ़
मोबाईल- 09407625051
पहचान है, तेरी गली
आंसू नहीं, गम नहीं
मुस्कान है, तेरी गली
जज्बात के सितारों से सजी
आसमान है, तेरी गली
खोकर हम दोनों को
परेशान है, तेरी गली
आज भी बुलाती है
नादान है, तेरी गली
अहसास की तपिश लिये
अरमां है , तेरी गली
आज मैं नहीं,तुम नहीं
सुनसान है , तेरी गली
दफ़न है रिश्तों का वजूद
कब्रिस्तान है , तेरी गली
Xxxxxxxxxxxx
1 टिप्पणियाँ
आज भी बुलाती है
जवाब देंहटाएंनादान है, तेरी गली..
अच्छी कविता
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.