बदली छायी

डा. महेंद्रभटनागर
सर्जना-भवन, 110 बलवन्तनगर, गांधी रोड, ग्वालियर -- 474 002 [म. प्र.]
फ़ोन : 0751-4092908 / मो. 98 934 09793
E-Mail : drmahendra02@gmail.com
drmahendrabh@rediffmail.com
सर्जना-भवन, 110 बलवन्तनगर, गांधी रोड, ग्वालियर -- 474 002 [म. प्र.]
फ़ोन : 0751-4092908 / मो. 98 934 09793
E-Mail : drmahendra02@gmail.com
drmahendrabh@rediffmail.com
बारिश थमने का नाम नहीं लेती,
जल में डूबे गाँवों-क़स्बों को
थोड़ा भी आराम नहीं देती!
सचमुच, इस बरस तो
क़हर ही टूट पड़ा है,
देवा, भौचक खामोश खड़ा है।
ढह गया घरौंधा
छप्पर-टप्पर,
बस, असबाब पड़ा है औंधा!
आटा-दाल गया सब बह,
देवा, भूखा रह।
इंधन गीला
नहीं जलेगा चूल्हा,
तैर रहा है चौका
रहा-सहा।
घन-घन करते नभ में वायुयान
मँडराते गिद्धों जैसे!
शायद,
नेता / मंत्री आये
करने चेहलक़दमी!
उत्तर-दक्षिण / पूरब-पश्चिम
छायी ग़मी-ग़मी!
अपफ़सोस
कि बारिश नहीं थमी!
==================
1 टिप्पणियाँ
Yeah that’s nice poem everyone like this .
जवाब देंहटाएंआपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.