HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

अनगढ़ कविता [कविता]- मनोरंजन कुमार तिवारी

IMAGE1


 मनोरंजन कुमार तिवारी रचनाकार परिचय:-



नाम:- मनोरंजन कुमार तिवारी जन्म तिथि:- 06/01/1980 जन्म स्थान:- भदवर, जिला- बक्सर, बिहार पिता का नाम:- श्री कामेश्वर नाथ तिवारी गाँव:- भद्वर, जिला- बक्सर, बिहार वर्तमान पत्ता:- C/o- कर्ण सिंह, गाँव- घिटोरनी, नजदीक "तालाब",नई दिल्ही-30 मोबाइल न.- 9899018149 Email ID- manoranjan.tk@gmail.com



मैं तो सदा,
लिखता रहा सिर्फ तुम्हारी खातीर,
ताकी तुम पढ़ सको मुझे,
ढुन्ढ सको कोई रौशन जगह,
मेरे मन के अंधेरे कोने में,
दे सको आकार,
मेरे अनगढ कविताओं को,
सिंच सको, अपने नम होठों से,
मेरे निर्जन, बेजान पडे जीवन को,
सिखा सको मुझे जीना,
रंग भरना जीवन में,
मैं तो सदा लिखते रहा,
ताकी देख सकूँ,
तुम्हारे आँखों में चमक, लबों पर हँसी,
सुन सकूँ तुम्हारे जुबां से,
"पगले हो तुम बिल्कुल"
जान सकूँ तुम्हारी वो चाहत,
की फ्रेम करा कर रख लेना चाहती हो,
मेरे हर शब्द को, मेरी लेखनी को,
मेरे शब्दों ने ही तोड दिये सीसे सब फ्रेम के,
शब्द के इस दोगले चारित्र को,
समझा ही नहीं,
इसलिये आज भी लिखे जा रहा हूँ l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...