HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

अनुभव-सिद्ध [कविता] - डॉ महेन्द्र भटनागर

IMAGE1

बदली छायी
 डा. महेंद्र भटनागर रचनाकार परिचय:-


डा. महेंद्रभटनागर
सर्जना-भवन, 110 बलवन्तनगर, गांधी रोड, ग्वालियर -- 474 002 [म. प्र.]

फ़ोन : 0751-4092908 / मो. 98 934 09793
E-Mail : drmahendra02@gmail.com
drmahendrabh@rediffmail.com

तय है कि काली रात गुजरेगी,
भयावह रात गुजरेगी।
असफल रहेगा
हर घात का आघात,
पराजित रात गुजरेगी।
यव़्ाफ़ीनन हम
मुक्त होंगे त्रसदायी स्याह घेरे से,
रू-ब-रू होंगे
स्वर्णिम सबेरे से,
अरुणिम सबेरे से।
तय है-
अँधेरे पर उजाले की विजय तय है।
पक्षी चहचहाएंगे,
मानव प्रभाती गान गाएंगे।
उतरेंगी गगन से सूर्य-किरणें
नृत्य की लय पर,
धवल मुसकान भर-भर।
तय है कि
संघातक कठिन दुःसह अँधेरी
रात गुजरेगी।
कुचक्रों से घिरा आकाश बिफरेगा,
आहत जिदगी इंसान की
सँवरेगी।


==================

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...