HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

ये सोच कर सह लिया गम [कविता] - गिरिजा अरोड़ा

रचनाकाररचनाकार परिचय:-

गिरिजा अरोड़ा
परिचयः मेरी जन्म तिथि 24.9.71 है। मेरा लालन पालन देहरादून में संपन्न हुआ एवं प्रारंभिक शिक्षा, स्नातक, स्नाकोत्तर शिक्षा भी देहरादून में ही प्राप्त हुई। मुझे आई.आई,टी रूड़की से एम.फिल(मैथ्स) करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। हिन्दी प्रेम ने स्वतः मेरा रूझान कविता की तरफ कर दिया एवं मैं कई कवि सम्मेलन में मंच तक पहुँच कर स्वयं को सौभाग्यशाली समझती हूँ। हिंदी की कई प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्र पत्रिकाओं में मेरी कविताएं प्रकाशित हो चुकी हैं।
संप्रतिः देहादून में रहकर कार्यरत
ये सोच कर सह लिया गम
कि आएगा हँसने का मौसम

फूलों को देख लिया काँटों पर सोते
और काली रात में ओंस पिरोते
समझ गए दिखता है कैसे
खिला खिला उपवन
ये सोच कर सह लिया गम

बन गया पानी अमृत
जब कंठ प्यासा तरसा
चिलचिलाती धूप बता गई
बादल क्यों बरसा
अच्छा! धरती पर मिला तभी
हरा भरा जीवन
ये सोच कर सह लिया गम

दर्द ने विरह के बताया
मिलना किसको कहते हैं
दिन भर की मेहनत कह गई
थककर कैसे सोते हैं
सपनों को पूरा करते
होता नूतन मानव का मन
ये सोच कर सह लिया गम

बार बार की हार बता गई
क्या होती है जीत
खुद जल कर देती रोशनी
लौ से भी ली सीख
रात के बाद ही आता है
दिन इतना उज्जवल
ये सोच कर सह लिया गम




एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...