
नाम - दीपक शर्मा
उपनाम – दीप
जन्म – १३ अक्टूबर १९८९
ग्राम व पोस्ट - कनकपुर
पिंडरा – २२१२०६
वाराणसी ( उत्तर प्रदेश )
शिक्षा – प्रारंभिक शिक्षा कनकपुर के प्राथमिक विद्यालय से तदोपरांत मध्य प्रदेश में निवास एवं उच्च शिक्षा अभियांत्रिकी स्नातक ( वैद्युतिकीय एवं संचार ) भोपाल से संपन्न I
प्रकाशन – दैनिक भास्कर जबलपुर से निरंतर रचनाओं का प्रकाशन , ‘विभोम स्वर’ , दृष्टिपात , हस्ताक्षर ( वेब पत्रिका ) में रचनाएं प्रकाशित , कविता कोश में रचनाओं को स्थान
वर्तमान निवास –
मकान संख्या – ३४३
पेप्टेक सिटी
पन्ना रोड
ग्राम – सोहावल
सतना ( मध्य प्रदेश )
पिन – ४८५४४१
संपर्क- ९५४०७४९१६६
उपनाम – दीप
जन्म – १३ अक्टूबर १९८९
ग्राम व पोस्ट - कनकपुर
पिंडरा – २२१२०६
वाराणसी ( उत्तर प्रदेश )
शिक्षा – प्रारंभिक शिक्षा कनकपुर के प्राथमिक विद्यालय से तदोपरांत मध्य प्रदेश में निवास एवं उच्च शिक्षा अभियांत्रिकी स्नातक ( वैद्युतिकीय एवं संचार ) भोपाल से संपन्न I
प्रकाशन – दैनिक भास्कर जबलपुर से निरंतर रचनाओं का प्रकाशन , ‘विभोम स्वर’ , दृष्टिपात , हस्ताक्षर ( वेब पत्रिका ) में रचनाएं प्रकाशित , कविता कोश में रचनाओं को स्थान
वर्तमान निवास –
मकान संख्या – ३४३
पेप्टेक सिटी
पन्ना रोड
ग्राम – सोहावल
सतना ( मध्य प्रदेश )
पिन – ४८५४४१
संपर्क- ९५४०७४९१६६
बड़े-बड़ों के ठीक नहीं हैं अब के हाल I
इसकी-उसकी , तेरी-मेरी सबकी चाल
वही रही है , वही रहेगी , सालो-साल I
खड्डे-खुड्डे , दागिल-दूगिल मेरे गाल
कितने सुन्दर कितने अच्छे तेरे गाल I
‘कितना सीधा, सादा-सच्चा मेरा लाल’
चाचा ! तुमको यही करेगा भी कंगाल I
इमां वाले , सब के सब हैं फाक़ाहाल
इमां , बेच के खाने वाले , मालामाल I
अन्दर से काले हैं साहब , गोरी खाल
इसने मिलिए , ये हैं सेठ कचौड़ीलाल I
चिल्लाने से लगता है क्या सुर-ओ-ताल
पहले अपने में से ‘मैं’ को फ़ेंक निकाल I
2 टिप्पणियाँ
दीपक शर्मा जी आपकी नयी गझल "मैं" काफी अच्छी लगी.
जवाब देंहटाएंसुन्दर है ।
जवाब देंहटाएंख़ास कर -
चिल्लाने से लगता है क्या सुर-ओ-ताल
पहले अपने में से ‘मैं’ को फ़ेंक निकाल I
अवनीश तिवारी
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.