बदली छायी

डा. महेंद्रभटनागर
सर्जना-भवन, 110 बलवन्तनगर, गांधी रोड, ग्वालियर -- 474 002 [म. प्र.]
फ़ोन : 0751-4092908 / मो. 98 934 09793
E-Mail : drmahendra02@gmail.com
drmahendrabh@rediffmail.com
सर्जना-भवन, 110 बलवन्तनगर, गांधी रोड, ग्वालियर -- 474 002 [म. प्र.]
फ़ोन : 0751-4092908 / मो. 98 934 09793
E-Mail : drmahendra02@gmail.com
drmahendrabh@rediffmail.com
विकास-राह रुद्ध,
जाति-युद्ध।
वंश-दर्प बन गया
कराल काल-सर्प।
दंश, तीव्र दंश,
सृष्टि के महान् जीव का
अथाह भ्रंश।
क्षुद्र संकुचित हृदय
उगल रहा जहर
कि ढा रहा व़्ाफ़हर।
मनुष्यता लहू-लुहान,
जातुधान गा रहा-
असार द्वेषयुक्त जाति-गान।
क्रूर, गर्व-चूर,
सभ्यता-विहीन
आत्म-लीन ।
बढ़ो, बढ़ो।
पशुत्व के अधीन
इस मनुष्य के उगे विषाण
और धारदार दाँत तोड़ने।
अमानवीय
जात-पाँत तोड़ने,
समाज और व्यक्ति को
सशक्त एक सूत्र में
अटूट जोड़ने।
==================
0 टिप्पणियाँ
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.