HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

कसर होने को है [गज़ल]- गंगा धर शर्मा 'हिन्दुस्तान'

रचनाकाररचनाकार परिचय:-

गंगा धर शर्मा 'हिन्दुस्तान' (कवि एवं साहित्यकार)
अजमेर(राजस्थान)
चाँद बोला चाँदनी, चौथा पहर होने को है.
चल समेटें बिस्तरे वक्ते सहर होने को है.
चल यहाँ से दूर चलते हैं सनम माहे-जबीं.
इस जमीं पर अब न अपना तो गुजर होने को है.
है रिजर्वेशन अजल, हर सम्त जिसकी चाह है.
ऐसा लगता है कि किस्सा मुख़्तसर होने को है.
गर सियासत ने न समझा दर्द जनता का तो फिर.
हाथ में हर एक के तेगो-तबर होने को है.
जो निहायत ही मलाहत से फ़साहत जानता.
ना सराहत की उसे कोई कसर होने को है.
है शिकायत , कीजिये लेकिन हिदायत है सुनो.
जो कबाहत की किसी ने तो खतर होने को है.
पा निजामत की नियामत जो सखावत छोड़ दे.
वो मलामत ओ बगावत की नजर होने को है.
शान 'हिन्दुस्तान' की कोई मिटा सकता नहीं.
सरफ़रोशों की न जब कोई कसर होने को है.




एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. ना सराहत की उसे कोई कसर होने को है.
    है शिकायत , कीजिये लेकिन हिदायत है सुनो.
    वाह, वाह सर...बहुत दमदार...

    जवाब देंहटाएं
  2. आदरणीय हंस साहब, आपके उत्साह-वर्धन के लिए हार्दिक धन्यवाद...

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...