
कवि दीपक शर्मा
चंदौसी, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
मोबाईल: ९९७१६९३१३१ ई मेल- deepakshandiliya@gmail.com,kavyadharateam@gmail.com
चंदौसी, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
मोबाईल: ९९७१६९३१३१ ई मेल- deepakshandiliya@gmail.com,kavyadharateam@gmail.com
1.
सामने कुछ पीछे कुछ और कहा करते हैं
इस शहर में बहुरूपिये रहा करते हैं ।
किसी तरह बस अपना भला हो जाए
इसी वजह लोग औरों का बुरा करते हैं ।
जिनके बस में नहीं होता बुलंदियाँ छुना
फिकरे औरों की फ़तह पर वो कसा करते हैं ।
ठोकर मत मार इन्हें ये अंधेरों में याद आयेंगे
सूरज छिप जाता है तो चिराग़ जला करते हैं ।
रौशनी जितना दबाओगे और बाहर आएगी
कहीं हाथों के घेरों से समंदर रुका करते हैं ।
खातिर अपनों के मत छीन ग़ैर बच्चों की खुशी
हर बच्चे के भीतर भगवान् बसा करतें हैं ।
एक अज़ब सा रिवाज़ है इस शहर में "दीपक"
लोग नशे से दवा , दवाओं से नशा करते हैं ।
कवि दीपक शर्मा
सर्वाधिकार @कवि दीपक शर्मा
0 टिप्पणियाँ
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.