HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

बित्ते- भर सुख [कविता]- डॉ. भावना

रचनाकाररचनाकार परिचय:-

डॉ. भावना
जन्म -20 फरवरी, 1976

प्रकाशित कृतियाँ -
हम्मर लेहू तोहर देह (बज्जिका कविता -संग्रह ), 2011
अक्स कोई तुम -सा (ग़ज़ल -संग्रह ), 2012
शब्दों की कीमत (ग़ज़ल -संग्रह ), 2015
सपनों को मरने मत देना (काव्य -संग्रह ), 2015

सम्मान
- राजभाषा विभाग (बिहार सरकार )से पाण्डुलिपी पुरस्कार ,2014
- अखिल भारतीय अम्बिका प्रसाद दिव्य स्मृति प्रतिष्ठा पुरस्कार 2016 (ग़ज़ल -संग्रह शब्दों की कीमत के लिए )
- लिच्छवी महोत्सव सम्मान 2016
- अयोध्या प्रसाद खत्री सम्मान इत्यादि

प्रकाशित रचनाएँ
- विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में कविता ,आलेख ,गज़लें व समीक्षाएं निरंतर प्रकाशित
- दूरदर्शन से रचनाओं का निरन्तर प्रसारण एवं मंच -संचालन

शिक्षा -एम.एस सी (रसायन -शास्त्र ),पी.एच -डी बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय ,एल.एल.बी ,डी.एन.एच.इ
मुझे
तलाश है बित्ते -भर सुख की
जिसकी आधी छाँव में
ढक सकूँ अपना आधा सिर
और पनप आये
दिल के किसी कोने में
छाँव का सुख

मुझे
तलाश है एक चीवर की
जिसके एक छोर थामे
मैं चलूँ अनजानी राह
बातें करूँ अनजानी पगडंडियों से
किस्से सुनूँ पेड़ और झाड़ियों के
समझ सकूँ
जानवरों का दर्द
जो भटक रहे हैं जंगल की तलाश में

मुझे
तलाश है उस बून्द की
जो किसी नलके में अटकी
सूर्य की किरणों को समीप पाकर
बिखेर देती है कई रंग
गिर कर विलीन होने से पहले

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...