नाम- भगवान धामी
जन्म- 12 मई 1991
स्थान- स्यांकुरी नामक सीमान्त गांव जो पिथौरागढ़ जिला उत्तराखण्ड में है।
सामान्य अध्ययन का अध्यापन करना शौक है। पेशे से सरकारी कर्मचारी।
वर्तमान में देहरादून में निवासित।
Blog लिखता हूँ- dhami-poems.blogspot.com
ये मेरा फेसबुक पेज है-
https://www.facebook.com/DhamiBhagwan/
e mail- dhamigod33@gmail.com
जन्म- 12 मई 1991
स्थान- स्यांकुरी नामक सीमान्त गांव जो पिथौरागढ़ जिला उत्तराखण्ड में है।
सामान्य अध्ययन का अध्यापन करना शौक है। पेशे से सरकारी कर्मचारी।
वर्तमान में देहरादून में निवासित।
Blog लिखता हूँ- dhami-poems.blogspot.com
ये मेरा फेसबुक पेज है-
https://www.facebook.com/DhamiBhagwan/
e mail- dhamigod33@gmail.com
जीवन लग जाता है जीवन बनाने में
एक जीवन है कि उसका कोई हिसाब नहीं है।
ए जीवन चल कि मिल के बात करें आज
एक रास्ता मैं बनाता हूँ एक रास्ता तू भी बना
या तो मैं तुझे बनाऊँ या तू मुझे बना।
संघर्षपथ है माना जीवन
पर अडिग वाकया है मेरा भी मन
ए जीवन तू चलके दिखा कदम दो कदम
मैं लड़खड़ा ना जाऊँ तो कहना
दे हिम्मत चल साथ हरदम
मैं तेरे संग हूँ तू रहना मेरे संग
मैं भागने ना लगूँ तो कहना
पता है मुझे जीवन है तू
निकल जायेगा एक बहाने में
जीवन लग जाता है जीवन बनाने में
क्या खोया क्या पाया
चल ए जीवन तू अपना हिसाब दे
मैं भी उकेरूँ कुछ पन्ने ला ऐसी किताब दे
माना तेरा शागिर्द हूँ, तेरा हमदर्द हूँ
पर ए जीवन तू गर्म तो मैं सर्द हूँ
समय तो लगेगा तुझ तक आने में
जीवन लग जाता है जीवन बनाने में।।
2 टिप्पणियाँ
जीवन तो बस जीवन हैं इसे पहचानना मुश्किल हैं.
जवाब देंहटाएंजी
हटाएंआपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.