शबनम शर्मा
अनमोल कुंज, पुलिस चैकी के पीछे, मेन बाजार, माजरा, तह. पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हि.प्र. – 173021 मोब. - 09816838909, 09638569237
अनमोल कुंज, पुलिस चैकी के पीछे, मेन बाजार, माजरा, तह. पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हि.प्र. – 173021 मोब. - 09816838909, 09638569237
कौन, किसे, कब
धोखा देता
कितना ग़लत,
कभी नहीं।
धोखा दे रही हूँ खुद को,
बनावटी मुस्कुराकर,
झूठे-सच्चे रिष्ते बनाकर
एक उम्मीदों का गुम्बद दिखाकर
इस बेचारे दिल को,
जो सिर्फ़ धड़क सकता है
देख नहीं,
क्यों, आखिर क्यों कर रही हूँ
मैं ऐसा? ग़र सच का आईना
दिखा दिया इसे, तो शायद ये
धड़कना भी बंद कर दे।
0 टिप्पणियाँ
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.