
डा. महेंद्रभटनागर
सर्जना-भवन, 110 बलवन्तनगर, गांधी रोड, ग्वालियर -- 474 002 [म. प्र.]
फ़ोन : 0751-4092908 / मो. 98 934 09793
E-Mail : drmahendra02@gmail.com
drmahendrabh@rediffmail.com
सर्जना-भवन, 110 बलवन्तनगर, गांधी रोड, ग्वालियर -- 474 002 [म. प्र.]
फ़ोन : 0751-4092908 / मो. 98 934 09793
E-Mail : drmahendra02@gmail.com
drmahendrabh@rediffmail.com
कुछ लोग
चाहे ज़ोर से कितना
बजाएँ युद्ध का डंका
पर, हम कभी भी
शांति का झंडा
ज़रा झुकने नहीं देंगे।
हम कभी भी
शांति की आवाज़ को
दबने नहीं देंगे।
क्योंकि हम
इतिहास केे आरम्भ से
इंसानियत में,
शांति में
विश्वास रखते हैं,
गौतम और गांधी को
हृदय केे पास रखते हैं।
किसी को भी सताना
पाप सचमुच में समझते हैं,
नहीं हम व्यर्थ में पथ में
किसी से जा उलझते हैं।
हमारे पास केवल
विश्व-मैत्री का
परस्पर प्यार का संदेश है,
हमारा स्नेह -
पीड़ित ध्वस्त दुनिया के लिए
अवशेष है।
हमारे हाथ -
गिरतों को उठाएंगे,
हज़ारों
मूक, बंदी, त्रस्त, नत,
भयभीत, घायल औरतों को
दानवों के क्रूर पंजों से बचाएंगे।
हमें नादान बच्चों की हँसी
लगती बड़ी प्यारी,
हमें लगती
किसानों केे
गड़रियों के
गलों से गीत की कड़ियाँ मनोहारी।
खुशी केे गीत गाते इन गलों में
हम
कराहों और आहों को
कभी जाने नहीं देंगे।
हँसी पर ख़ून केे छींटे
कभी पड़ने नहीं देंगे।
नये इंसान केे मासूम सपनों पर
कभी भी बिजलियाँ गिरने नहीं देंगे!
==================
2 टिप्पणियाँ
डा.महेंद्रभटनागर जी बहुत बढ़िया रचना
जवाब देंहटाएंवाह बहुत ही सुन्दर ....
जवाब देंहटाएंआपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.