नाम- मिथिलेश वामनकर
जन्मतिथि- 15 जुलाई 1981
शिक्षा- विज्ञान स्नातक (गणित)
सम्प्रति- राज्य कर उपायुक्त, वाणिज्यिक कर विभाग, मध्यप्रदेश
पता-308, श्रीरामेश्वरम डीलक्स, बागमुगलिया, भोपाल (म.प्र.)
वेबसाइट- www.mwonline.in
ब्लॉग- vimisahitya.wordpress.com
विधाएँ- गीत, ग़ज़ल, अतुकांत, भारतीय छंद और लघुकथा
प्रकाशन- अँधेरों की सुबह (ग़ज़ल संग्रह), शब्दशिल्पी (संपादन), “दोहा-प्रसंग” (संपादन, प्रकाशनाधीन), समवेत स्वर, साज़ सा रंग और त्रिसुगंधी साझा संकलनों तथा विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित.
E mail- mitwa1981@gmail.com
जन्मतिथि- 15 जुलाई 1981
शिक्षा- विज्ञान स्नातक (गणित)
सम्प्रति- राज्य कर उपायुक्त, वाणिज्यिक कर विभाग, मध्यप्रदेश
पता-308, श्रीरामेश्वरम डीलक्स, बागमुगलिया, भोपाल (म.प्र.)
वेबसाइट- www.mwonline.in
ब्लॉग- vimisahitya.wordpress.com
विधाएँ- गीत, ग़ज़ल, अतुकांत, भारतीय छंद और लघुकथा
प्रकाशन- अँधेरों की सुबह (ग़ज़ल संग्रह), शब्दशिल्पी (संपादन), “दोहा-प्रसंग” (संपादन, प्रकाशनाधीन), समवेत स्वर, साज़ सा रंग और त्रिसुगंधी साझा संकलनों तथा विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित.
E mail- mitwa1981@gmail.com
============
गीत लिखो कोई ऐसा जो निर्धन का दुख-दर्द हरे।
सत्य नहीं क्या कविता में,
निर्धनता का व्यापार हुआ?
जलते खेत, तड़पते कृषकों को बिन देखे बिम्ब गढ़े।
आत्म-मुग्ध होकर बस निशदिन आप चने के पेड़ चढ़े।
जिन श्रमिकों की व्यथा देखकर क्रंदन के नवगीत लिखे।
हाथ बढ़ा कब बने सहायक, या कब उनके साथ दिखे?
इन बातों से श्रमजीवी का
बोलो कब उद्धार हुआ?
अपनी रचना के शब्दों को, पीड़ित की आवाज कहा।
स्वयं प्रचारित कर, अपने को धनिकों से नाराज कहा।
जीवन भर उन धनवानों से पुरस्कार, सम्मान लिए ।
निर्धन से उपकार जताकर, अपने तम्बू तान लिए ।
पर-पीड़ा से नाम कमाया,
ये कैसा उपकार हुआ ?
बाहर घटित हो रहा जो भी, वो कवि के भी भीतर हो।
ना हो कल्पित जाल शब्द के, सिर्फ समय का उत्तर हो।
रूपक, बिम्ब, प्रतीकों में बस उलझाया है कविता को।
जन-जन प्रिय थी लेकिन छोड़ा क्यों छंदों की सरिता को?
इतने क्लिष्ट चयन से केवल
उलझन का विस्तार हुआ।
------------------------------------------------------------------
2 टिप्पणियाँ
बहुत खूब
जवाब देंहटाएंसत्य के साथ खड़ा यह गीत पढ़कर ऐसा लगा जैसे हमारा मन भी यही कहना चाहता है.मिथलेश वामनकर जी को बहुत साधुवाद . ऐसा गीत पढवाने के लिए साहित्य शिल्पी का आभार.
जवाब देंहटाएंआपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.