रचनाकार परिचय:-
" निंदिया रानी आ जा री "
डॉ.प्रमोद सोनवानी " पुष्प "
संपादक- "वनाँचल सृजन"
"श्री फूलेंद्र साहित्य निकेतन"
तमनार/पड़ीगाँव-रायगढ़(छ.ग.)
भारत , पिन-496107
ई-मेल:-Pramodpushp10@gmail. com
संपादक- "वनाँचल सृजन"
"श्री फूलेंद्र साहित्य निकेतन"
तमनार/पड़ीगाँव-रायगढ़(छ.ग.)
भारत , पिन-496107
ई-मेल:-Pramodpushp10@gmail. com
----------------
ओ मेरी निंदिया रानी ,
चुपके से तू आ जा री ।
मीठे सपनों में खो जाऊँ ,
ऐसी नींद सुला जा री ।।1।।
खोकर मैं सपनों में सचमुच ,
नीलगगन में उड़ जाऊँ ।
तारों के संग खेल रचाकर ,
अपना रंग जमा जाऊँ ।।2।।
मेरा ऐसा सपन -सलोना ,
आकर तू सच कर जा री ।
ओ मेरी निंदिया रानी ,
चुपके से तू आ जा री ।।3।।
" हमको आगे बढ़ना है "
------------------------------
मंजिल को जब है पाना ,
खतरों से क्यों कर डरना ।
बाधाओं से टकराकर ,
हमको है आगे बढ़ना ।।1।।
आँधी हो चाहे तूफान ,
पथ पर हमें न है रुकना ।
हर सूरत में जैसा भी हो ,
हमको है आगे बढ़ना ।।2।।
पढ़-लिखकर हम सबको ,
भारत का है शान बढ़ाना ।
इसकी सेवा में रत रहकर ,
हमको है आगे बढ़ना ।।3।।
0 टिप्पणियाँ
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.