
डा. महेंद्रभटनागर
सर्जना-भवन, 110 बलवन्तनगर, गांधी रोड, ग्वालियर -- 474 002 [म. प्र.]
फ़ोन : 0751-4092908 / मो. 98 934 09793
E-Mail : drmahendra02@gmail.com
drmahendrabh@rediffmail.com
सर्जना-भवन, 110 बलवन्तनगर, गांधी रोड, ग्वालियर -- 474 002 [म. प्र.]
फ़ोन : 0751-4092908 / मो. 98 934 09793
E-Mail : drmahendra02@gmail.com
drmahendrabh@rediffmail.com
विश्वास का जब दुर्ग
ढहता है -
आदमी लाचार हो
गहनतम वेदना----
मूक सहता है।
तैयार होता है -
निरर्थक जिदगी
जीने के लिए,
प्रति-दिन
कड़वी घूँट पीने के लिए।
जीवन-शेष दहता है।
विश्वास का जब दुर्ग
ढहता है।
या फिर-
आत्म-हंता बन
शून्य में ख़मोश बहता है।
विसर्जित कर अस्तित्व
चुपचाप कहता है -
किसी का भी
अरे, विश्वास मत तोड़ो,
विश्वास बंधन है,
विश्वास जीवन है।
==================
0 टिप्पणियाँ
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.