रचनाकार परिचय:-
" जाड़ा आया "
डॉ.प्रमोद सोनवानी " पुष्प "
संपादक- "वनाँचल सृजन"
"श्री फूलेंद्र साहित्य निकेतन"
तमनार/पड़ीगाँव-रायगढ़(छ.ग.)
भारत , पिन-496107
ई-मेल:-Pramodpushp10@gmail. com
संपादक- "वनाँचल सृजन"
"श्री फूलेंद्र साहित्य निकेतन"
तमनार/पड़ीगाँव-रायगढ़(छ.ग.)
भारत , पिन-496107
ई-मेल:-Pramodpushp10@gmail. com
-----------------
सूरज भैया जल्दी आकर ,
जाड़ा दूर भगाना तुम ।
सर-सर,सर-सर हवा चल रही,
गरमी हमें दिलाना तुम ।।1।।
जाड़ा के इन दिनों में ,
दूर कहीं मत जाना तुम ।
पास हमारे रहकर भैया ,
जाड़ा दूर भगाना तुम ।।2।।
जाड़ा हमें कपाता थर-थर ,
उसे तनिक समझाना तुम ।
ठिठुरन में कांपे न कोई ,
जाड़ा दूर भगाना तुम ।।3।।
" अब तो पढ़नें जाना है "
-----------------------------
ध्यान लगाकर पढ़ना है ,
हमको आगे बढ़ना है ।
गाँव-गाँव में जा-जाकर ,
ज्ञान का दीप जलाना है ।।1।।
जहाँ कहीं भी मिले अंधेरा ,
उसको दूर भगाना है।
कोई अनपढ़ न रह पाये ,
ध्यान हमें यह रखना है ।।2।।
समझे कुछ तुम पिंटू भैया ,
अब तो पढ़नें जाना है ।
ध्यान लगाकर पढ़ना है ,
हमको आगे बढ़ना है ।।3।।
0 टिप्पणियाँ
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.