रमेशराज की बच्चा विषयक मुक्तछंद कविताएँ
--------------------------------------------------------------
-मुक्तछंद-
।। रोटी के कबूतर ।।
रोटी के अभाव में
बच्चा सो गया भूखा
अब उसके सपनों में
उतर रही हैं रोटियां
रंग-विरंगे कबूतरों की तरह।
बच्चा खेलना चाहता है
इस कबूतरों के साथ।
बच्चा उड़ाना चाहता है
सातवें आसमान तक
इन कबूतरों को कलाबाजियां खिलाते हुए।
बेतहाशा तालियां बजाते हुए।
बच्चा चाहता है
कि यह रंग-विरंगे कबूतर
उसकी नस-नस में बहें
गर्म खून की तरह।
उसमें एक लपलपाता जोश भरें।
बच्चे के सपने अब
बदल रहे हैं लगातार।
जिस ओर बच्चा
उड़ा रहा है कबूतर,
उस ओर आकाश में
एक भीमकाय बाज उभरता है
और देखते ही देखते
चट कर जाता है सारे कबूतर।
अब बच्चे के सपनों में
उतर रहा है
बाज़ की नुकीली रक्तसनी
चोंच का आंतक।
बच्चा डर रहा है लगातार
बच्चा चीख रहा है लगातार
रोटियां अब छा रही है
बच्चे के सपनों में
खूंख्वार बाज की तरह।
आकाश में एक उड़ता हुआ
कबूतर हो गया है बच्चा,
बाज उसका पीछा कर रहा है
ल..गा...ता...र.......
भूख से पीडि़त बच्चे के
सपने अब तेजी से
बदल रहे हैं लगातार----
उसके सपनों में अब
रोटिया उतर रही हैं
चील, गिद्ध, कौवों की तरह।
रेत पर तड़पती हुई
मछली हो गया है बच्चा
बच्चा सो गया है भूखा।।
-रमेशराज
………………………………………………………………………………
1 टिप्पणियाँ
रमेशराज ji "रोटी के कबूतर" बहुत ही बढ़िया और सुंदर कविता.
जवाब देंहटाएंआपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.