
डा. महेंद्रभटनागर
सर्जना-भवन, 110 बलवन्तनगर, गांधी रोड, ग्वालियर -- 474 002 [म. प्र.]
फ़ोन : 0751-4092908 / मो. 98 934 09793
E-Mail : drmahendra02@gmail.com
drmahendrabh@rediffmail.com
सर्जना-भवन, 110 बलवन्तनगर, गांधी रोड, ग्वालियर -- 474 002 [म. प्र.]
फ़ोन : 0751-4092908 / मो. 98 934 09793
E-Mail : drmahendra02@gmail.com
drmahendrabh@rediffmail.com
दहशत दिशाओं में
हवाएँ गर्म
गंधक से, गरल से
कितु मंज़िल तक
थपेड़े झेलकर
अविराम चलना है।
शिखाएँ अग्नि की
सैलाब-सी
रह-रह उमड़ती हैं
कितु मंिज़ल तक
चटख कर टूटते शोलों-भरे
वीरान रास्तों से
गुजरना है,
तपन सहना
झुलसना और जलना है।
सुरंगें हैं बिछी
बारूद की
चारों तरपफ़
नदियों पहाड़ों जंगलों में
कितु मंज़िल तक
अकेले
खाइयों को - खंदकों को
लौह के पैरों तले
हर बार दलना है।
==================
0 टिप्पणियाँ
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.