
डा. महेंद्रभटनागर
सर्जना-भवन, 110 बलवन्तनगर, गांधी रोड, ग्वालियर -- 474 002 [म. प्र.]
फ़ोन : 0751-4092908 / मो. 98 934 09793
E-Mail : drmahendra02@gmail.com
drmahendrabh@rediffmail.com
सर्जना-भवन, 110 बलवन्तनगर, गांधी रोड, ग्वालियर -- 474 002 [म. प्र.]
फ़ोन : 0751-4092908 / मो. 98 934 09793
E-Mail : drmahendra02@gmail.com
drmahendrabh@rediffmail.com
आदमी को
मत करो मजबूर।
इतना कि
बेइंसापिफ़यों को झेलते-
वह जानवर बन जाय।
या
बेइंतिहा
दर्द की अनुभूतियों को भोगते-
वह खण्डहर बन जाय।
आदमी को
मत करो मज़बूर
इतना कि उसको
जिदगी
लगने लगे
चुभता हुआ
रिसता हुआ
नासूर।
आदमी को
मत करो
यों
इस क़दर मजबूर।
==================
0 टिप्पणियाँ
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.