
डा. महेंद्रभटनागर
सर्जना-भवन, 110 बलवन्तनगर, गांधी रोड, ग्वालियर -- 474 002 [म. प्र.]
फ़ोन : 0751-4092908 / मो. 98 934 09793
E-Mail : drmahendra02@gmail.com
drmahendrabh@rediffmail.com
सर्जना-भवन, 110 बलवन्तनगर, गांधी रोड, ग्वालियर -- 474 002 [म. प्र.]
फ़ोन : 0751-4092908 / मो. 98 934 09793
E-Mail : drmahendra02@gmail.com
drmahendrabh@rediffmail.com
बद्दुआओं का
असर होता अगर_
वीरान
यह आलम
कभी का
हो गया होता।
जाग उठता
हर क़दम पर
आदमी का दर्प-दुर्वासा।
चिरन्तन प्रेम का सोता
रसातल में
कभी का खो गया होता।
कहाँ हो तुम
पुनीत शकुन्तले!
अभिशाप की
जीवन्त पंकिल प्रतिक्रिया।
कहाँ हो तुम?
==================
0 टिप्पणियाँ
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.