रचनाकार परिचय:-
देश के हर व्यक्ति मे ईमानदारी होना चाहिये
प्रो. सी.बी. श्रीवास्तव ‘विदग्ध‘
ए-1, एमपीईबी कालोनी
शिलाकुंज, रामपुर, जबलपुर
मो. 9425484452
ए-1, एमपीईबी कालोनी
शिलाकुंज, रामपुर, जबलपुर
मो. 9425484452
जिंदगी में जीत पाने समझदारी चाहिये
आगे बढते जाने की मन मे तैयारी चाहिये
रास्ते कोई भी हो कठिनाईयाॅ आती ही है
पार पाने आॅधियों से होशियारी चाहिये
कहाॅ जाना हो सुनिश्चित और मालू रास्ता
कल की हर संभावना की जानकारी चाहिये
देखकर राहों में रौनक भटक जाना है गलत
खुद को दुख से बचाने की जिम्मेदारी चाहिये
खुशी हो हर आदमी जब हरेक का हरदम बने
आदतों मे खुशमिजाजी श्हारदारी चाहिये
पारिवारिक प्रगति को औं देश की उन्नति को
देश के हर व्यक्ति में ईमानदारी चाहिये
0 टिप्पणियाँ
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.