
डा. महेंद्रभटनागर
सर्जना-भवन, 110 बलवन्तनगर, गांधी रोड, ग्वालियर -- 474 002 [म. प्र.]
फ़ोन : 0751-4092908 / मो. 98 934 09793
E-Mail : drmahendra02@gmail.com
drmahendrabh@rediffmail.com
सर्जना-भवन, 110 बलवन्तनगर, गांधी रोड, ग्वालियर -- 474 002 [म. प्र.]
फ़ोन : 0751-4092908 / मो. 98 934 09793
E-Mail : drmahendra02@gmail.com
drmahendrabh@rediffmail.com
सरस अधरों पर
प्रफुल्लित कंज-सी मुसकान हो
या उमंगों से भरा मधु-गान हो।
मुसकान की / मधु-गान की
अभिशप्त इस युग में कमी है,
अत्यधिक अनवधि कमी है!
मात्र -
नीरव नील होठों पर
बड़ी गहरी परत हिम की जमी है।
प्रत्येक उर में
वेदना की खड़खड़ाती है पफ़सल,
आीांद-बीजों का नहीं अस्तित्व,
केवल झनझनाते अंग,
मानव - चित्र-रेखा-वत्
खोजता सतरंग।
==================
1 टिप्पणियाँ
डा. महेंद्रभटनागर जी, बहुत सुंदर रचना
जवाब देंहटाएंआपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.