
कवि दीपक शर्मा
चंदौसी, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
मोबाईल: ९९७१६९३१३१ ई मेल- deepakshandiliya@gmail.com,kavyadharateam@gmail.com
चंदौसी, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
मोबाईल: ९९७१६९३१३१ ई मेल- deepakshandiliya@gmail.com,kavyadharateam@gmail.com
15 अगस्त ज़िंदाबाद
----------------------------
इस देश मे जन्मा, पला बड़ा
इस देश मे पोसा किया खड़ा
मेरी माँ से पहले है भारत माँ
मेरे वतन न्यौछावर तुझपे जाँ।।
तेरी धरा से उपजा खाते हैं हम
तेरा पानी पीकर ज़िन्दा हैं हम
तेरे दम से ही जग में है मेरा दम
वर्ना किसी का नही वज़ूद यहाँ।।
है गर्व कि आज ये दुनिया सारी
गीता वेद पुराणों पर बलिहारी
पर देखो तो ज़रा षड्यंत्र गद्दारी
हम कहते इनका अस्तित्व कहाँ।।
हे! भारत माँ तनिक शोक न कर
जब तक हैं लाल तेरे धरती पर
तेरी आन पे क़ुर्बान कर देंगे सिर
बाक़ी न रहेगा दुश्मन का निशाँ।।
"दीपक" ज्योति सी तेरी ज्वाला
पहने सदा भगवा अमर दुशाला
मेरा राष्ट्रगीत राष्ट्रगान निराला
चिरस्वतंत्र मेरा भारत हिन्दुस्तां।।
सर्वाधिकार @ दीपक शर्मा
0 टिप्पणियाँ
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.