HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

अंतर [कविता]- सुबोध श्रीवास्तव

IMAGE1



सुबोध श्रीवास्तवरचनाकार परिचय:-


सुबोध श्रीवास्तव
जन्म: 4 सितम्बर, 1966 (कानपुर)
शिक्षा: परास्नातक
व्यवसाय: पत्रकारिता (वर्ष 1986 से)। 'दैनिक भास्कर', 'स्वतंत्र भारत' (कानपुर/लखनऊ) आदि में विभिन्न पदों पर कार्य।
विधाएं: नई कविता, गीत, गजल, दोहे, मुक्तक, कहानी, व्यंग्य, निबंध, रिपोर्ताज और बाल साहित्य। रचनाएं देश-विदेश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं,प्रमुख अंतरजाल पत्रिकाओं में प्रकाशित। दूरदर्शन/आकाशवाणी से प्रसारण भी।
प्रकाशित कृतियां:
-'पीढ़ी का दर्द' (काव्य संग्रह)
-'सरहदें' (काव्य संग्रह)
-'ईष्र्या' (लघुकथा संग्रह)
-'शेरनी मां' (बाल कथा संग्रह)
-‘कविता अनवरत-2’, ‘कानपुर के समकालीन कवि’ सहित कई काव्य संकलनों में रचनाएँ संकलित।
-विशेष: काव्यकृति 'पीढ़ी का दर्द' के लिए उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा पुरस्कृत।
-साहित्य/पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा 'गणेश शंकर विद्यार्थी अतिविशिष्ट सम्मान'।
-कई अन्य संस्थाओं से भी सम्मानित।
संपादन: 'काव्ययुग' ई-पत्रिका
संप्रति: 'आज' (हिन्दी दैनिक), कानपुर में कार्यरत।
संपर्क: 'माडर्न विला',10/518, खलासी लाइन्स, कानपुर (उ.प्र.)-208001, उत्तर प्रदेश (भारत)।
मोबाइल: 09305540745/9839364419
फेसबुक:www.facebook.com/subodhsrivastava85
ट्विटर:www.twitter.com/subodhsrivasta3
ई-मेल: subodhsrivastava85@yahoo.in



अंतर
------


कोई भयावह स्वप्न नहीं
ज़िन्दगी का
आखिरी पड़ाव भर है
मौत!
कभी डरावनी भी नहीं होती
वह,
बल्कि अभाव/संत्रास से
जूझते/घुलते/टूटते
आदमी को
बड़े दुलार से
अपने आगोश मे समेटकर
इक मीठी सी नींद देती है|
चिरनिद्रा में लीन व्यक्ति के पास
कोई भी तो नहीं होता..
न याद, न घुटन
पास होता है तो
सिर्फ,अलौकिक आनन्द|
दोस्त,
मौत और ज़िन्दगी में
काफी एकरूपता भी है
नहीं भी,
ज़िन्दगी-
बार-बार पुकारती है हमें
मौत भी
लेकिन-
ज़िन्दगी की तरह
हमें छलती नहीं
मौत..!
----



एक टिप्पणी भेजें

6 टिप्पणियाँ

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...