रचनाकार परिचय:-
नाम :- अर्पित शर्मा "अर्पित"
शह्र :- शाजापुर (मध्यप्रदेश)
जन्म दि :- 28-04-1992
जन्म स्थान :- उज्जैन ( मध्यप्रदेश)
शह्र :- शाजापुर (मध्यप्रदेश)
जन्म दि :- 28-04-1992
जन्म स्थान :- उज्जैन ( मध्यप्रदेश)
![]() |
हाँ दर्द ये मीठा है भुलाया नहीं जाता,,
अश्को से समझ लीजे मेरे दिल की कहानी,
वो हाल है मेरा के सुनाया नहीं जाता,,
तौफीके ख़ुदा वन्दी है कहते है जिसे इश्क़,
ये ऐसा सबक है जो पढ़ाया नहीं जाता,,
ये हिज़्र वो शोला है के जलता है शबो रोज़,
अश्कों की भी बारिश से बुझाया नहीं जाता,,
करना है शिकायत तो करो चेहरे से अपने,
इलज़ाम आईने पे लगाया नहीं जाता,,
उससे बयां करूँगा नहीं दिल की कैफ़ियत,
मुझसे तो कभी उसको रुलाया नहीं जाता,,
आदबे मैकदा से भी वाकिफ़ नहीं है जो,
उस शख़्स से जन्नत में भी जाया नहीं जाता,,
अर्पित शर्मा "अर्पित"
0 टिप्पणियाँ
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.