HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

भुलाया नहीं जाता [गज़ल]- अर्पित शर्मा "अर्पित"

रचनाकार परिचय:-

नाम :- अर्पित शर्मा "अर्पित"
शह्र :- शाजापुर (मध्यप्रदेश)
जन्म दि :- 28-04-1992
जन्म स्थान :- उज्जैन ( मध्यप्रदेश)

ये बारे मुहब्बत है उठाया नहीं जाता,,
हाँ दर्द ये मीठा है भुलाया नहीं जाता,,


अश्को से समझ लीजे मेरे दिल की कहानी,
वो हाल है मेरा के सुनाया नहीं जाता,,


तौफीके ख़ुदा वन्दी है कहते है जिसे इश्क़,
ये ऐसा सबक है जो पढ़ाया नहीं जाता,,


ये हिज़्र वो शोला है के जलता है शबो रोज़,
अश्कों की भी बारिश से बुझाया नहीं जाता,,

करना है शिकायत तो करो चेहरे से अपने,
इलज़ाम आईने पे लगाया नहीं जाता,,


उससे बयां करूँगा नहीं दिल की कैफ़ियत,
मुझसे तो कभी उसको रुलाया नहीं जाता,,


आदबे मैकदा से भी वाकिफ़ नहीं है जो,
उस शख़्स से जन्नत में भी जाया नहीं जाता,,

अर्पित शर्मा "अर्पित"





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...