मैं डंडा हूँ
महात्मा गांधी जी का डंडा हूँ
हर दम साथ रहता हूँ
हरदम काम आया हूँ
मैं डंडा हूँ
गांधी जी का डंडा हूँ
हरदम धूम मचाया हूँ
दांडी मार्च कर दिखाया हूँ
नमक आंदोलन हो या सत्याग्रह
सब समय काम आया हूँ
मैं डंडा हूँ
गांधी जी का डंडा हूँ
अंग्रेजों को दूर भगाया हूँ
पूरे भारत में
आजादी का झंडा लहराया हूँ
मैं डंडा हूँ
महात्मा गांधी जी का डंडा हूँ
0 टिप्पणियाँ
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.