
अभिषेक तिवारी "कार्टूनिष्ट" ने चम्बल के एक स्वाभिमानी इलाके भिंड (मध्य प्रदेश्) में जन्म पाया। पिछले २३ सालों से कार्टूनिंग कर रहे हैं।
ग्वालियर, इंदौर, लखनऊ के बाद पिछले एक दशक से जयपुर में राजस्थान पत्रिका से जुड़ कर आम आदमी के दुःख-दर्द को समझने की और उस पीड़ा को कार्टूनों के माध्यम से साँझा करने की कोशिश जारी है.....
7 टिप्पणियाँ
:) निर्णायक जनता और उसकी लाठी।
जवाब देंहटाएंआडवानी जी पर निर्णायक चोट हो गयी है।
जवाब देंहटाएंलौह पुरुष
जवाब देंहटाएंआंसू पुरुष ?
बना या
बनाया गया
वोटर की
करारी मात
यानी करामात
सही चित्रण।
जवाब देंहटाएंबिलकुल सही।
जवाब देंहटाएंgood
जवाब देंहटाएंरेफ़री सोनिया जी जो थी... जीतना तो मनमोहन जी को ही था :)
जवाब देंहटाएंवैसे अच्छा ही हुआ.. कम से कम बेकगेयर तो नहीं लगेगा... और अब तो नकेल कसने वाला कोई नहीं... नई मंजिलें पार करना आसान है
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.