HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

संस्मरणधर्मी, मरणधर्मी [व्यंग्य] - आलोक पुराणिक


पचास के कुछ ऊपर हैं वह, एक दौर के सुपर स्टार साहित्यकार टाइप।
उनसे मिलना बेहद डराने वाला तजुरबा होता है।
वह बताते हैं-फलांजी ने उन्हे फोन करके उस मैगजीन का पूरा इशू प्लान करने को कहा था। अलांजी, उनसे पूछे बगैर किसी लेखक को अपनी मैगजीन में नहीं छापते थे। ठलांजी ने उन्हे अपने समय का आस्कर वाइल्ड कहा था। शलांजी ने उन्हे कहा था कि तुम तो बर्नार्ड शा हो।
ये सब सुनाते हुए उनके चेहरे पर अलग सी चमक आ जाती है।
जैसी चमक निर्मल वर्मा की एक कहानी के उस पात्र के चेहरे पर आती होगी, जो पात्र अपने पुराने दौर की दीवानगिरी को याद करता है।
विकट बोरिंग हो जाते हैं वह, पर उससे भी ज्यादा दयनीय।
एक बार सुना था। फिर जब भी जाना होता, सुनना पड़ता है।
वो भूल जाते हैं कि इन्हे बताया जा चुका है।
या तो उनके पास सुनने वाले नहीं हैं।
या फिर उनके पास सुनाने के लिए कुछ नहीं है।
क्या करें। उनसे मिलना छोड़ दें। फिर उस चमक की संभावनाएं बहुत कम हो जायेंगी।
उन्हे देखकर मैं डरकर सोचता हूं कि क्या उम्र के उस दौर में पहुंच कर मैं भी ऐसा ही करुंगा। संस्मरण सुनाऊंगा, बोर करुंगा।
यह सोचकर आतंकित हो जाता हूं।
संस्मरणजीवी लोग कहीं न कहीं मरणजीवी हो जाते हैं।
शायद उन्हे लगता है कि जो भी श्रेष्ठ था, उसे वह कर चुके हैं।
अब शायद कुछ और करने को बाकी नहीं है।
अब सिर्फ संस्मरण ही बाकी हैं।
पर देखो, तो कितना कुछ है करने को। देखो, तो संस्मरण सुनाने को टाइम कहां है।
नहीं, मैं संस्मरण मोड में कभी नहीं जाऊंगा।
सत्तर साल तक रोज व्यंग्य लिखूंगा।
व्यंग्य, व्यंग्य के बाद उपन्यास लिखूंगा। फिर कुछ यात्रा वृतांत। फिर शेयर बाजार पर कुछ किताबें। फिर शेयर बाजार का नये सिरे से अध्ययन।
कोई पुराने तजुरबों की पूछेगा, तो बोल दूंगा छोड़ ना यार, अभी की सुन।

भई प्लान तो यही है, दुआ करें कि संस्मरण ना ठेलने लगूं।

एक टिप्पणी भेजें

13 टिप्पणियाँ

  1. संस्मरणजीवी लोग कहीं न कहीं मरणजीवी हो जाते हैं।
    शायद उन्हे लगता है कि जो भी श्रेष्ठ था, उसे वह कर चुके हैं।
    अब शायद कुछ और करने को बाकी नहीं है।
    अब सिर्फ संस्मरण ही बाकी हैं।


    बहुत बहुत सही कहा आपने ......
    लेकिन हमारी दुआ है कि आप अगले पचास वर्षों तक व्यंग लिखते रहें और आपके बनाये रास्ते पर लोग चलें.

    जवाब देंहटाएं
  2. संस्मरण की बात कर रहे हैं, तो संस्मरण तो हमारे ... सुनाया करते थे । एक बार क्या हुआ ....
    अरे मैं तो संस्मरण, वह भी कम संस् अधिक मरण सुनाने जा रही थी !
    आप तो बस जो कर रहे हैं वह करते रहें और जो नया अच्छा लगे वह करियेगा। बस किसी बच्चे को कह दीजिएगा कि संस्मरण सुनाने लगें तो टोक दें। घर के दरवाजे पर तख्ती टंगवा दीजिएगा 'यहाँ संस्मरण सुनना मना है।' सुनाने वाले को तो तख्ती पढ़ना ही याद न रहेगा। हा हा, यह तो हम पचास साठ साल बाद की बात कर रहे हैं तब तक तो आप फिट रहेंगे।
    घुघूती बासूती

    जवाब देंहटाएं
  3. संस्मरणजीवी लोग कहीं न कहीं मरणजीवी हो जाते हैं और मरणजीवी स्मरणीय जीव हो जाते है .
    क्या बात है पुराणिक जी . जोरदार पोस्ट कुछ हटकर . कल आपके मित्र श्री योगेश जी (गाजियाबाद) से टेलीफोन पर चर्चा हुई .उनसे पता चला की आप उनके मित्र है और आप देहली में ही है .
    धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  4. Sansmaran par vyangya achchha lagaa
    hai.kahin anavashyak vistaar nahin
    hai.Aalok jee ne soojh-bhooj se
    lekh likha hai.Badhaee.

    जवाब देंहटाएं
  5. अपनी तो दुआ है कि ऊपरवाला आपकी सभी तमन्नाएँ पूरी करे.....

    अच्छा व्यंग्य...

    जवाब देंहटाएं
  6. संस्मरणजीवी लोग कहीं न कहीं मरणजीवी हो जाते हैं।
    शायद उन्हे लगता है कि जो भी श्रेष्ठ था, उसे वह कर चुके हैं।
    अब शायद कुछ और करने को बाकी नहीं है।
    अब सिर्फ संस्मरण ही बाकी हैं।


    sanmaran par vayang kafi achha raha shabad bahut asardaar rahe aap ka vayang sochne par majboor karta raha aise hi kuch aur naye vishayon par aapki soch aur unhe dekhne ka nazriyan padne ka intezaar hain

    जवाब देंहटाएं
  7. बचते बचते
    संस्‍मरण का

    आलोक जला

    ही दिए।

    जवाब देंहटाएं
  8. हमें उपन्यास का इंतजार है।

    जवाब देंहटाएं
  9. आपके तो संस्मरण भी मजेदार होंगे।

    जवाब देंहटाएं
  10. नयापन लिये ,एक अलग सा सुंदर व्यंग्य लेख ।

    प्रवीण पंडित

    जवाब देंहटाएं
  11. wah alok ji ,
    bahut sundar baat .. sansmaran ke naam par kya nahi hota..

    bahut bahut badhai ..

    aapka
    vijay
    http://poemsofvijay.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...